जिंदगी की रंज़िशें
↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔
आज बैठे बैठे ख्याल आया , जब अच्छा वक्त था
तब सब आगे आये
परन्तु बुरे वक्त में , उन्ही लोगो ने कदम पीछे क्यों हटाये
हर किसी के पास होती है ज़िन्दगी की कुछ रंजिशे ||
↔↔↔↔↔↔↔↔
कुछ फायदा नही किसी पर विश्वास करने का
जो आज है वह कल कहाँ होगा |
यह दुनिया है जनाब , यहाँ कौन किसका हुआ है जो अब होगा
हर किसी के पास होती है ज़िन्दगी की कुछ रंजिशे ||
↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔
न आएगा कोई तुम्हे सवारने जब तुम गिरोगे
कह दो उन् लोगो से
शेर अभी जिंदा है , तुम फिर दहाडोगे |
हर किसी के पास होती है ज़िन्दगी की कुछ रंजिशे ||
↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔
ज़िन्दगी में चुनोतियाँ आती है उनका डटकर सामना करना सीखो
कभी अपनी ज़िन्दगी को मत कोसना ऐ दोस्त तुम्हारा भी दिन आयेगा|
ऊपर वाले की गणित को गहराई से समझो
हर किसी के पास होती है ज़िन्दगी की कुछ रंजिशे ||
↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔
"काफी ऊचाई है सामने ये मुझ से नही होगा ",ऐसा कहकर इंसान रुक गया
वक्त बदलते कहाँ देर लगती है ,
देखो कोई mt. everest चढ़ गया |
1 Comments
Nice
ReplyDelete