Hindi Scary Story |Very horror story|| BY STORYWALA





                           चन्द्रिका - एक श्राप 

बहुत समय पहले की बात  है , चार दोस्त - उमेश,चित्रा , रजनी , और रमन कैम्पिंग के लिए एक डरावनी हवेली के पास ही एक जंगल में जाते है | वे सब वहाँ आग जलाकर उसके चारो और बैठ कर गाना गाने लगते है | तभी उन्हें पायल की आवाज़ सुनाई देती है |
Image result for scary haveli images without copyright उसके बाद उन्हें अजीब आवाज़े आने लगती है | वे सब बहुत डर जाते है | तभी उमेश कहता है ," मैंने तुम लोगो को पहले ही कहा था कि इस जगह पर आना खतरे से खाली  नही है , पर तुम लोगो ने मेरी बात नही मानी ,अब भुगतो |" इस पर रजनी कहती है ," हाँ तू सही कह रहा है |"रमन कहता है ," तुम लोग डरो मत , ऐसा कुछ नही होगा |"चित्रा कहती है ," रमन सही कह रहा है ,तुम लोग डरो मत हम लोग साथ है |" इसके बाद किसी की चिलाने की आवाज़ आती है | सब लोग डर जाते है | तभी कोई धीमी आवाज़ में कहता है - ची - त्र -आ | वे सब वहां से भाग जाते है | भागते - भागते वे एक बुडिया से टकराते है | वे उस बुडिया को सब बताते है | वह उन सबको एक हवेली में ले जाती है और उन्हें आराम करने के लिए कहती है | वे सब सोने के लिए चले जाते है लेकिन चित्रा को नींद नही आतीं और वह हवेली में घुमने लगती है | तभी अचानक रेडियो चलने लगता है | वह भागते - भागते एक कमरे में पहुचती है और वह रखी एक किताब को पड़ने लगती है | थोड़ी देर बाद उस किताब के पन्ने हवा में उड़ने लगते है | उस कमरे में उसे एक राजकुमारी का चित्र मिलता है जिसने नृतकी के वस्त्र पहन रखे थे | उसी कमरे में रखे हुए एक बक्से में चित्रा को उस राजकुमारी के कपडे मिलते है | वह उन्हें पहन लेती है |उसके बाद उसे  किसी की परछाई दिखाई देती है | वह उस परछाई के पीछे चली जाती है | उसके पीछे जाते - जाते वह हवेली के ठीक पीछे चली जाती है | अचानक से वह हसने लगती है , मिटटी में लेटने लगती है | तभी वहां अचानक से एक तांत्रिक भी आ जाता है | वह तांत्रिक १०० से उसी हवेली में था |उस तांत्रिक को वरदान था की कोई इंसान उसे नही मार सकता | फिर उस तांत्रिक और राजकुमारी में लड़ाई हो जाती शुरू हो जाती है | चित्रा चिलाने लगती है और हवेली को आग लगाने के लिए पेड़ो को उखाड़ने लगती है | तभी वहां वह बुढिया और उसके मित्र वहां आ जाते है | तभी उसके दोस्त बुढिया से पूछते है , उनकी दोस्त को क्या हो गया है | बुढिया कहती है," यह हवेली पहले एक महल था | हमारा राज्य पहले बहुत ही खुशाल था | लेकिन न जाने किस की नज़र लग गयी हमारे राज्य को| एक दिन हमारे राज्य में एक तांत्रिक आया और हमारे लोगो को मारने लगा | यहाँ तक की उसने राजा को भी मार दिया | राजा की कोई पुत्र संतान नही थी इसलिए राजकुमारी ने सिहासन संभाल लिया | इसके बाद उस तांत्रिक और राजकुमारी में लड़ाई  होने लगी | 
Image result for rajkumari dancingउस तांत्रिक ने राजकुमारी को जिंदा जला दिया था जिसके कारण उनकी आत्मा को शांति नही मिली | राजकुमारी के मरने के बाद तांत्रिक का कहर और बढ़ गया | लेकिन राजकुमारी राज्य को नही बचा सकी | लेकिन आज जब मैंने तुम लोगो को यहाँ देखा तब मुझे ऐहसास हो गया था की ये नियति का कोई खेल ही है | उसके बाद मेरी नज़र चित्रा पर गयी जो की हमारी राजकुमारी चन्द्रिका के जैसी दिखती है | मुझे तब यकीन हो  गया कि चित्रा ही हमारे गावं को तांत्रिक से बचा सकती है |"तभी चित्रा जिसमे चन्द्रिका की आत्मा होती है वह हवेली को आग लगा देती है और तांत्रिक को मार देती है | फिर  चन्द्रिका की आत्मा आसमान में जाकर गायब हो जाती है | इस तरह से उस गावं को तांत्रिक के कहर से आज़ादी मिल जाती है | लेकिन आज भी उस हवेली के आस पास जाने वालो का यह कहना है की उन्हें उस हवेली में से अज़ीब आवाज़े सुनाई देती है |












            CHANDRIKA -- THE CURSE


Image result for scary haveli images without copyright A long time ago, four friends - Umesh, Chitra, Rajni, and Raman go to a forest near a spooky mansion for camping. They all burn there and sit around and start singing. 

That's when they hear Payal's voice. Image result for scary haveli images without copyright
 Then they start to hear strange sounds. They are all very scared. Then Umesh says, "I told you beforehand that coming to this place is not free from danger, but you people did not listen to me, now suffer." To this Rajni says, "Yes you are right." Raman says, "Don't be afraid, you people will not do anything." | " After this comes the sound of someone shouting. Everybody gets scared. That's why someone says in a slow voice - Chi - Tri-Aa.They all run away from there. While running - they bump into a Budiya. They tell that budiya all. She takes them all to a mansion and asks them to rest. They all go to sleep but Chitra is not able to sleep and she starts walking in the mansion. Then suddenly the radio starts playing. She rushes to a room and starts reading a book she has kept. After a while that bookpages s   tart flying in the air. In that room, he finds a picture of a princess who was wearing a dancer's clothes. In a box kept in the same room, Chitra finds the clothes of that princess. She wears them. Then she sees someone's shadow. She goes after that shadow.While going after her, she goes right behind the mansion. Suddenly she starts laughing, lying in the soil. Then suddenly a tantric also comes there. That tantrik was in the same mansion since 100.


Image result for rajkumari dancing That tantrik had a boon that no human being can kill him. Then there is a fight between the tantric and the princess. Chitra starts chilling and uprooting trees to set the mansion on fire. Then the old man and his friends come there. That's when his friend asks Budhia, what has happened to his friend. Old lady  says, "This mansion was a palace before. Our kingdom was very prosperous at first. But who did not notice our state. One day a tantric came to our state and started killing our people. Even he The king was also killed. The king had no son, so the princess took the throne. After that, the tantric and the princess started fighting.That tantric burnt the princess alive due to which her soul did not get peace. After the princess died, the tantric's havoc increased. But the princess could not save the kingdom. But today when I saw you here, I realized that this is a game of destiny. After that I looked at Chitra, which looks like our princess Chandrika.I then became convinced that only Chitra could save our village from the tantric. "Only Chandrika with the picture has a soul. She sets the mansion on fire and kills the tantric. Then Chandrika's soul goes to the sky. But even today, people who go around that mansion say that they hear strange sounds from that mansion.

Post a Comment

1 Comments