Best friendship poem in hindi: new , latest 2020,cute friendship story.
Friendship poem||
Friendship poem||
जिसके बिना मेरा जीवन अधूरा है .....
जैसे ख्वाबो बिना जीवन
न हो कभी पूरा ,
जिसके अलावा मुझे आज तक
समझ न सका दूसरा |
सुन मित्र , तेरे बिना मेरा जीवन है अधूरा ||
जिसके अलावा कोई और बेईज़ती करे
तो न हो सहन |
मेरी जगह अगर किसी और को दी
तो तेरा एक भी दांत नही बचेगा बहन||
जैसे अब तक बनाई है
वो मस्ती भरी यादें ,
वैसे और बनायेंगे
ये दोस्ती हम जीवन भर निभाएंगे ||
मेरी ख्वाबो भरी दुनिया का
एक अहम हिस्सा है तू |
तुझे कभी भूला दू
वो किस्सा थोड़ी है तू ||
हाँ मानती हु हो जाती हूँ नाराज़ कभी - कभी
मगर हक बनता है मेरा ,
इसी नोक -झोक से ही तो
होता है दोस्ती का रिश्ता गहरा |
सुन मित्र , तेरे बिना मेरा जीवन है अधूरा ||
Dedicated to my best friend😍😍
I hope you like it..
Quotes on friendship..
which no one can never forget
4 Comments
Chah gyi ladki
ReplyDeleteaww..thank you
DeleteBest in class
ReplyDeleteBest writer😎babita ji
thank you
Delete